ताजा पोस्ट

बैंकों की दो दिन की हड़ताल से कामकाज ठप्प

ByNI Desk,
Share
बैंकों की दो दिन की हड़ताल से कामकाज ठप्प
नई दिल्ली। देश भर के सरकारी बैंकों की दो दिन की हड़ताल से पूरे देश में बैंकिंग सेवा प्रभावित हुई है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लाखों कर्मचारियों ने सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में गुरुवार को दो दिन की हड़ताल शुरू की थी, जिसके दूसरे दिन शुक्रवार को भी हड़ताल रही और कामकाज ठप्प रहा। देश भर में बैंकों का कामकाज प्रभावित हुआ और लाखों की संख्या में बैंक चेक की क्लीयरिंग नहीं हुई। ग्राहकों को हड़ताल की जानकारी देने के साथ भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया जैसे सबसे बड़े सरकारी बैंकों की शाखाएं गुरुवार और शुक्रवार को बंद रहीं। निजीकरण का विरोध करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि चुंनिदा कंपनियों की वजह से लाखों करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। कर्मचारियों ने यह भी कहा कि सरकारी बैंकों की कीमत पर निजी बैंकों को बचाया जा रहा है। Read also अफस्पा के खिलाफ नगालैंड में प्रदर्शन कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने निजीकरण का विरोध करते हुए कहा कि निजी कंपनियां ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में शाखाएं बंद कर देंगी, जिससे आम लोगों को परेशानी उठानी होगी। यह हड़ताल अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ, अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ और राष्ट्रीय बैंक कर्मचारी संगठन सहित नौ बैंक संघों मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने बुलाई थी। बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से शाखाओं में जमा और निकासी, चेक समाशोधन और ऋण मंजूरी जैसी सेवाएं प्रभावित हुईं। हालांकि, कई जगहों पर एटीएम सही तरह से काम कर रहे थे। एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम के मुताबिक गुरुवार को एक दिन में 18,600 करोड़ रुपए के 20.4 लाख चेक से जुड़ा लेन-देन नहीं हो सका। एसबीआई सहित सरकारी बैंकों ने ग्राहकों को पहले ही सूचित कर दिया था कि हड़ताल के कारण उनकी शाखाओं में सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि निजी बैंकों की सेवाएं जारी रहीं।
Tags :
Published

और पढ़ें