ताजा पोस्ट

पंजाब में 30-31 मार्च को बैंक खुलेंगे

ByNI Desk,
Share
पंजाब में 30-31 मार्च को बैंक खुलेंगे
चंडीगढ़। कर्फ्यू प्रतिबंधों के बीच वित्तीय लेनदेन करने में लोगों को सुविधा हो, इसके लिए 30 और 31 मार्च को पूरे पंजाब में बैंक खुलेंगे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज यह जानकारी दी। तीन अप्रैल से एक बार फिर सभी बैंक शाखाएं रोटेशन के आधार पर सप्ताह में केवल दो दिन खुलेंगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने राज्य में कोविड-19 के बीच कर्फ्यू के दौरान बैंकों की शाखाओं के संचालन के बारे में एक परामर्श जारी किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य और चंडीगढ़ के उपायुक्तों को बैंकिंग कर्मचारियों को इसके लिए आवश्यक सहायता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।  
Published

और पढ़ें