इंडियन प्रीमियर लीग 19 सितंबर से शुरु होने जा रहा है। कोरोना के कारण भारत में हुए IPL के मैच को 4 मई को स्थगित कर दिया गया था। हालंकि लीग में सभी खिलाड़ियों को बायोबबल में रखा गया था। फिर भी बायोबबल में कोरोना की एंट्री के कारण IPL को स्थगित करना पड़ा। पिछले साल भी IPL का आयोजन यूएई में किया गया। इस साल कम होते कोरोना के मामलों को देखते हुए IPL को भारत में करवाया गया। लेकिन कुछ खिलाड़ी संक्रमित होने के बाद IPL को बीच में ही रोक दिया गया। अब IPL की बची हुई लीग यूएई में करवाई जाएगी। BCCI ने IPL के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। IPL का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जा सकता है। ( BCCI new rule for IPL )
BCCI ने बदले नियम
IPL के कुछ मैच तो भारत में हो चुके है। लेकिन बचे हुए मैच को यूएई में करवाया जाएगा। अब IPL के फिर से शुरू होने से पहले BCCI ने कड़े नियम लागू करने का फैसला किया है। इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार यूएई में होने वाले आईपीएल में अगर गेंद स्टैंड में जाती है तो उसकी जगह फिर दूसरी गेंद का उपयोग होगा। पहले गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए स्लाइवा का उपयोग करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। अगर गेंदबाद ऐसा करते हैं तो अंपायर ( BCCI new rule for IPL ) उन्हें एक वार्निंग देगा। अगर गेंदबाज बार-बार ऐसा करते हैं तो विपक्षी टीम को पेनाल्टी के तौर पर 5 रन मिलेंगे।
ये हैं नए नियम ( BCCI new rule for IPL )
यूएई जाने से पहले सभी खिलाड़ियों और उनके स्टाफ का कोरोना से जुड़ा आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा। यह टेस्ट 72 घंटे से पहले होना चाहिए। सभी खिलाड़ियों और स्टाफ आरटी-पीसीआर टेस्ट के बाद अलग-अलग जगहों पर क्वारंटाइन होंगे। बहुत जरूरी होने पर ही किसी खिलाड़ी को बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम से परमिशन लेनी होगी। बायोबबल में वापस शामिल होने के लिए किसी भी खिलाड़ी व स्टाफ को 6 दिन क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। ( BCCI new rule for IPL ) इस दौरान उनका हर दूसरे दिन टेस्ट होगा और उनका रिजल्ट नेगेटिव आने पर ही इन्हें आगे कुछ करने की इजाजत होगी।