ताजा पोस्ट

देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहे बेहतर कार्य : नीतीश

ByNI Desk,
Share
देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहे बेहतर कार्य : नीतीश
दरभंगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राज्य के साथ-साथ देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहतर कार्य हो रहे हैं। कुमार ने यहां राज मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार में बिहार को भी विकास के क्षेत्र में काफी मदद मिली है। इस मदद की बदौलत वह बिहार को आगे बढ़ाने में सफल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने वैश्विक महामारी कोरोना की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बेहतर प्रयास हुए हैं और इस पर आम लोगों को जागरूक कर सफलता पाई गई है। बिहार में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 95 प्रतिशत से अधिक है। कोरोना महामारी के दौरान दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले लोगों को बिहार वापस में लाने के लिए सरकार ने काफी काम किया था। कुमार ने कहा कि राज्य के राशन कार्डधारी परिवारों को अप्रैल से ही प्रतिमाह पांच किलोग्राम अनाज और एक किलोग्राम दाल दी जा रही है। वहीं, प्रधानमंत्री मंत्री जन धन योजना के तहत प्रत्येक महिला लाभार्थी को 500 रुपये का आर्थिक लाभ भी प्रतिमाह दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कम समय में प्रधानमंत्री ने प्रशंसनीय योजना चलाकर देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया है।
Published

और पढ़ें