ताजा पोस्ट

गुजरात की कमान Bhupendra Patel के हाथ, आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

Byदिनेश सैनी,
Share
गुजरात की कमान Bhupendra Patel के हाथ, आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
गांधीनगर | Bhupendra Patel Gujarat CM : गुजरात में बीजेपी के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भूपेंद्र पटेल के साथ 15 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। गुजरात में गांधीनगर के बीजेपी दफ्तर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में नए सीएम के लिए भूपेंद्र पटेल का चुनाव किया गया। भूपेंद्र पटेल घाटलोदिया सीट से विधायक हैं। बता दें कि, विजय रुपाणी ने शनिवार को अचानक गुजरात के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद भूपेंद्र पटेल को नया सीएम चुना गया। ये भी पढ़ें :- अक्टूबर तक 5 से 11 साल के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन, फाइजर को जल्द मिल सकती है मंजूरी पटेल बोलें- गुजरात के विकास को सभी के साथ मिलकर बढ़ाएंगे आगे इससे पहले भूपेंद्र पटेल ने पीएम मोदी और अमित शाह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, मैं सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताता हूं। उन्होंने मेरे ऊपर विश्वास जताया है, इसलिए हम गुजरात के विकास कार्य को सभी के साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे। संगठन को साथ लेकर आगे बढ़ना हमारा लक्ष्य होगा। ये भी पढ़ें :- मोबाइल की दुकान पर की दोस्ती, फिर बॉयफ्रेंड ने चार दोस्तों के साथ मिलकर युवती से किया गैंगरेप bhupendra patel पाटीदार समाज से आते हैं भूपेंद्र पटेल, जानें इनके बारे में Bhupendra Patel Gujarat CM : भूपेंद्र पटेल का पूरा नाम भूपेंद्र भाई रजनीकान्त पटेल हैं। भूपेंद्र पटेल पाटीदार समाज से आते हैं और इनकी पटेल समुदाय में अच्छी पकड़ है। इसके साथ ही भूपेंद्र पटेल आरएसएस से लंबे समय से जुड़े रहे हैं। एयूडीए के चेयरमैन भी रह चुके हैं। भूपेंद्र पटेल ने विधानसभा चुनाव 2017 में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट से कांग्रेस के शशिकांत वासुदेवभाई पटेल को हराया था। जिसमें भूपेंद्र पटेल 1 लाख 17 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी। विजय रुपाणी ने अचानक दिया सीएम पद से इस्तीफा गुजरात में शनिवार को बड़ उलटफेर सामने आया। 2016 से गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर आसीन विजय रुपाणी ने अचानक सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। रुपाणी ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात कर अपने पद से इस्तीफे का ऐलान किया था। इस्तीफे के बाद रुपाणी ने कहा था, मुझे जो काम मिला मैंने उसे पूरा किया। आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे ईमानदारी से निभाऊंगा। विजय रुपाणी ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे पार्टी द्वारा भविष्य में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसका मैं पालन करूंगा। ये भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री बीच में ही क्यों बदले जाते हैं?
Published

और पढ़ें