ताजा पोस्ट

भूपेश ने चर्च जाकर दी ‘क्रिसमस‘ की बधाई

ByNI Desk,
Share
भूपेश ने चर्च जाकर दी ‘क्रिसमस‘ की बधाई
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज क्रिसमस पर्व पर राजधानी के सेन्ट पॉल केथेड्रल पहुंचकर मसीही समाज को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन ‘क्रिसमस‘ की बधाई और शुभकामनाएं दी। बघेल ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रभु यीशु ने संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए करूणा, प्रेम, दया और सेवा का मार्ग दिखाया। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। हमें आज उनके बताये जीवन मूल्यों को लेकर चलने की जरूरत है ताकि पूरी दुनिया में शांति की स्थापना हो सके। उनके बताए दया, करुणा, प्रेम और सेवा के मूल्यों को हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होने केथेड्रल में उपस्थित लोगों के साथ केक काटकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया। उन्होंने सभी लोगों को केक खिलाकर क्रिसमस की खुशियां बांटी। चर्च के गायन दल ने कैरोल गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, विधायक डॉ.श्रीमती रेणु जोगी और एवं कुलदीप जुनेजा सहित मसीही युवा सभा,महिला सभा और संडे स्कूल के पदाधिकारी,मसीही समाज के सदस्य और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Published

और पढ़ें