ताजा पोस्ट

बाइडेन और शी में सात महीने बाद बात

ByNI Desk,
Share
बाइडेन और शी में सात महीने बाद बात
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को सात महीने में पहली बार चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग से बातचीत की। व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया कि दोनों देशों के बीच की प्रतिस्पर्धा आपसी संघर्ष में न बदले, इसे लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि भविष्य में ऐसी कोई स्थिति न पैदा हो कि अमेरिका और चीन के बीच अनचाहा संघर्ष शुरू हो, इसे लेकर भी बातें हुईं। अफगानिस्तान में तालिबान के सरकार बनाने और चीन की ओर से उसको समर्थन दिए जाने के बाद दोनों नेताओं की बातचीत काफी अहम मानी जा रही है। bide and jinping spoke दूसरी ओर चीनी मीडिया के मुताबिक, जिनफिंग ने बाइडेन से बातचीत में बताया कि उनकी नीतियों के चलते चीन के सामने किस तरह की मुश्किलें खड़ी हुई हैं। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच व्यापक तौर पर रणनीतिक चर्चा हुई। इस दौरान उन मसलों पर बातचीत हुई, जहां दोनों देशों के हित टकरा रहे हैं। ऐसे मामलों का हल निकालने की कोशिश की गई। हालांकि, इस दौरान कोई अहम फैसला नहीं हुआ। बयान में कहा गया कि यह बातचीत अमेरिका और चीन के बीच प्रतिस्पर्धा में जिम्मेदारी लाने के प्रयास का हिस्सा है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि इस फोन कॉल का लक्ष्य दोनों देशों के बीच एक पटरी तैयार करना था, ताकि रिश्ते में जिम्मेदारी लाई जा सके। यह बातचीत ऐसे वक्त में हुई है, जब चीन की ओर से किए जा रहे साइबर सुरक्षा उल्लंघन, कोरोना वायरस महामारी से निपटने के तरीके से अमेरिका नाराज बताया जाता है। हाल ही में व्हाइट हाउस ने चीनी व्यापार नियमों को जबरदस्ती थोपने वाला और गलत करार दिया था।
Published

और पढ़ें