ताजा पोस्ट

Jharkhand सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में 20 सितम्बर से खोले जाएंगे कक्षा 6वीं से 8वीं तक के सभी स्कूल

Byदिनेश सैनी,
Share
Jharkhand सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में 20 सितम्बर से खोले जाएंगे कक्षा 6वीं से 8वीं तक के सभी स्कूल
रांची | School Open in Jharkhand : झारखंड (Jharkhand) में कोरोना की दूसरी लहर से लगातार राहत के बाद अब राज्य सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए 20 सितंबर से 6वीं से 8वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने निर्णय लिया हैं। इसको लेकर प्रशासन की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। राज्य सरकार ने इससे पहले 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोला था। सरकार के इस फैसले से कई बच्चों के अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गई है। ये भी पढ़ें :- PM Modi के जन्मदिन पर Vaccination ने बनाया नया कीर्तिमान, 2 करोड़ से ज्यादा डोज लगाकर लोगों को दिया सुरक्षा कवच delhi school reopen School Open in Jharkhand : झारखंड सरकार ने 6वीं से 8वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने को लेकर जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं उसके अनुसार, (School Reopen 6th to 8th)
  • स्कूल आने वाले सभी विद्याथियों, शिक्षकों और स्कूलकर्मियों को चेहरे पर मॉस्क लगाकर आना होगा।
  • स्कूल परिसर और कक्षाओं में कोरोना से संबंधित सभी नियमों का पालन करना होगा।
  • डिजिटल पढ़ाई की भी सुविधा जारी रहेगी।
  • कक्षा में उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी, अभिभावक की अनुमति पर ही बच्चा स्कूल आ सकेगा
  • अभी स्कूलों में सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होगी।
  • स्कूलों अभी ऑफलाइन टेस्ट और परीक्षाएं नहीं होंगी।
  • शिक्षकों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अनिवार्य होगा।
ये भी पढ़ें :- शॉर्ट्स पहनकर परीक्षा देने पहुंची छात्रा को पर्यवेक्षक ने रोका, छात्रा ने पर्दे लपेटकर कहा,- “कुछ दिख तो नहीं रहा मैं जाऊं ?” CISCE two board exam conducted School Open in Jharkhand : इसी के साथ आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार, 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों और आवासीय विद्यालयों में ऑफलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। 6वीं से 12वीं तक के कक्षाएं अधिकतम चार घंटे चल सकेंगी। वहीं दूसरी ओर, देश ने आज नया रिकॉर्ड कायम किया है। कोरोना से जंग के लिए लगाई रही वैक्सीन ने अब तक के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। आज शुक्रवार को देशभर में 2 करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीन के डोज लगाए गए हैं और लोगों को कोरोना के खिलाफ वैक्सीन का सुरक्षा कवच दिया गया है।
Published

और पढ़ें