कारोबार

खुदरा महंगाई दर में बड़ा इजाफा

ByNI Desk,
Share
खुदरा महंगाई दर में बड़ा इजाफा
नई दिल्ली। दिसंबर के महीने में खुदरा महंगाई दर में बड़ा इजाफा हुआ है। खाने-पीने की चीजों में बढ़ी महंगाई की वजह से दिसंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़ कर 5.59 फीसदी हो गई। नवंबर के महीने में यह 4.91 फीसदी थी। खाने-पीने की चीजों में दाल की कीमतों में कमी हुई लेकिन बाकी सामानों की कीमतें बढ़ने के कारण महंगाई दर बढ़ी है। महंगाई के आंकड़ों के साथ ही औद्योगिक उत्पादन का आंकड़ा भी जारी हुआ है। नवंबर में औद्योगिक उत्पादन की विकास दर 1.4 फीसदी रही। पिछले साल इस महीने औद्योगिक उत्पादन की दर माइनस 1.6 फीसदी थी। हालांकि इस साल अक्टूबर में यह दर 3.2 फीसदी थी। एक महीने में यह घट कर आधी से भी कम रह गई। Read also प्र.मं. की सुरक्षाः घटिया राजनीति क्यों? बहरहाल, बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक महंगाई दर का आंकड़ा भारतीय रिजर्व बैंक, आरबीआई की ओर से तय सीमा के अंदर  ही है। आरबीआई ने चार फीसदी की सीमा तय की है लेकिन इसमें दो फीसदी प्लस और माइनस का स्पेस दिया है। सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक खाने-पीने की चीजों की महंगाई दिसंबर में बढ़ कर 4.05 फीसदी हो गई, जो नवंबर में 1.87 फीसदी थी।
Tags :
Published

और पढ़ें