ताजा पोस्ट

बिहार: राजद के 3 विधायकों ने 'लालटेन' छोड़कर थामा जदयू का 'तीर'

ByNI Desk,
Share
बिहार: राजद के 3 विधायकों ने 'लालटेन' छोड़कर थामा जदयू का 'तीर'
पटना। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तीन विधायकों ने aaj जनता दल (युनाइटेड) की सदस्यता ग्रहण कर ली। जद(यू) प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समाराोह में राजद के तीन विधायक -- प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव और अशोक कुमार ने राजद की 'लालटेन' छोडकर जदयू का 'तीर' थाम लिया। इन सभी विधायकों को मंत्री बिजेन्द्र यादव, नीरज कुमार और श्रवण कुमार ने जद(यू) की सदस्ता दिलाई उल्लेखनीय है कि राजद ने रविवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव और फ राज फोतमी को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। फातमी फि लहाल पटना से बाहर हैं। कहा जा रहा है कि यही कारण है कि उन्होंने सोमवार को जदयू की सदस्यता ग्रहण नहीं की। जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद महेश्वर यादव ने कहा कि राजद में अब आंतरिक लोकतंत्र समाप्त हो चुका है। इसमें केवल परिवारवाद चल रहा है। उन्होंने कहा गरीबों, दबे-कुचलों के लिए बनाई गई राजद आज उद्योगपतियों की पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को लोकसभा और राज्यसभा भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव और फ राज फोतमी पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते रहे हैं।
Published

और पढ़ें