ताजा पोस्ट

रेलवे परीक्षा नतीजों के खिलाफ बिहार बंद

ByNI Desk,
Share
रेलवे परीक्षा नतीजों के खिलाफ बिहार बंद
पटना। रेलवे भर्ती परीक्षा के नतीजों में हुई कथित गड़बड़ियों के खिलाफ तीन दिन तक चले आंदोलन के बाद अब छात्र संगठनों ने शुक्रवार को बिहार बंद का ऐलान किया है। परीक्षा देने वाले छात्रों के समर्थन में लगभग सभी छात्र संगठनों ने एकजुट होकर बंद का ऐलान किया है। राज्य की सभी विपक्षी पार्टियों ने इसका समर्थन किया है। राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और सभी कम्युनिस्ट पार्टियों ने इस बंद को अपना समर्थन दिया है और राज्य के लोगों से इसे सफल बनाने की अपील की है। Bihar bandh railway exam बंद में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता के साथ कांग्रेस, सीपीआई-माले, सीपीआई और सीपीएम की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि महागठबंधन को एकजुट होकर रेलवे परीक्षार्थियों का साथ देना है। बैठक में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा- चुनाव से ज्यादा महत्वपूर्ण छात्रों-युवाओं का भविष्य है। सरकार रेल की बोगियों को तो देश की संपत्ति बताती है पर युवाओं को नहीं। हम बिहार बंद का पूर्ण समर्थन करते हैं। अगर इस दौरान कोई दुर्घटना होगी तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। Read also ‘महाराजा’ का मालिक अब टाटा समूह सीपीआई के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय ने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड की मनमानी से छात्र परेशान हैं। अब पुलिस की ज्यादती पर लगाम जरूरी है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से बिहार बंद हो। सीपीएम के अवधेश कुमार ने कहा कि बेरोजगारी के सवाल पर छात्रों का आक्रोश जायज है। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा छात्रों का आंदोलन किसी राजनीतिक दल का आंदोलन नहीं है। अब भाजपा राजनीतिक दलों को बदनाम करने में लगी है। रेलवे युवाओं को डरा रहा है कि आंदोलन करने वाले युवा आगे से रेलवे की नौकरी नहीं कर पाएंगे।  
Published

और पढ़ें