Modi caste based census पटना। जाति आधारित जनगणना कराने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। उनके साथ बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और दूसरी पार्टियों के नेताओं का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना में जाति जनगणना को लेकर अपनी बात दोहराते हुए कहा कि एक बार तो कम से कम जातियों की जनगणना होनी ही चाहिए। गौरतलब है कि बिहार में जदयू और राजद दोनों जाति आधारित जनगणना की मांग कर रहे हैं। बहरहाल, मुख्यमंत्री ने इसे महत्वपूर्ण मुद्दा बताते हुए कहा कि सभी इस पर मिलकर अपनी बात रखेंगे।
Read also एल गणेशन होंगे मणिपुर के राज्यपाल
उन्होंने कहा- यह महत्वपूर्ण मुद्दा है और यह हो जाए तो इससे अच्छी सोच नहीं होगी। यह सिर्फ बिहार की सोच नहीं है, बल्कि पूरे देश में ही ऐसा है। इसलिए कम से कम एक बार जातिगत जनगणना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी सोच के साथ मिलकर सभी अपनी बात रखेंगे। नीतीश कुमार सोमवार को दस पार्टियों की एक सर्वदलीय समिति का नेतृत्व करेंगे, जिसमें भाजपा के नेता और राज्य सरकार के मंत्री जनक राम और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हैं। यह समिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर जातिगत जनगणना की मांग करेगी। गौरतलब है कि भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना का विरोध कर रही है। Modi caste based census