ताजा पोस्ट

Bihar में आकाशीय बिजली का कोहराम, चपेट में आकर 5 लोगों की मौत, कई घायल

Share
Bihar में आकाशीय बिजली का कोहराम, चपेट में आकर 5 लोगों की मौत, कई घायल
बांका | बिहार में बारिश का कोहराम जारी है। भारी बारिश से बाढ़ की मार झेल रहे बिहार में अब बिजली गिरने (Bihar Lightning Incident) की घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। बिहार के बांका जिले के चांदन, कटोरिया और अमरपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर आज शनिवार को आसमानी बिजली ने जमकर कोहराम मचाया। जोरदार बारिश के बीच वज्रपात ने पांच लोगों की जान ले ली और 5 लोगों ज्यादा लोग घायल हो गए है। घायलों को देवघर रेफर किया गया है। अमरपुर थाना क्षेत्र के कासपुर गांव में बिजली की चपेट में आने से आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका लक्ष्मी देवी की मौत हो गई है। 2 महीने पहले ही लक्ष्मी देवी आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर पदोन्नत हुई थी। ये भी पढ़ें:- Rajasthan: BJP नेता अरूण सिंह का प्रहार, कहा- गहलोत कोई न कोई बहाने से टाले जा रहे मत्रिमंडल विस्तार मिली जानकारी के अनुसार, बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के बिरनिया पंचायत के गांव में बिजली गिरने की घटना हुई। जिसमें दीपक कुमार अपनी भाभी रेखा देवी और अपनी रिश्तेदार मुनमा देवी के साथ गांव के बाहर खेत से घर की ओर जा रहे थे तभी बारिश के दौरान बिजली गिर गई। चपेट में आने से 18 साल के दीपक और उसकी भाभी रेखा देवी की मौत हो गई, जबकि दीपक की रिश्तेदार मुनमा देवी झुलस गई। ये भी पढ़ें:- आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का रविवार को उत्तराखंड दौरा, कई और वादों के साथ हो सकता है सीएम का ऐलान वहीं एक और घटना में चांदन थाना क्षेत्र के ही बिरनिया पंचायत के गांव में बिजली गिरने से 2 की मौत हो गई। जबकि जख्मी हुए चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद देवघर रेफर कर दिया गया। ये भी पढ़ें:- लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य को बीच सड़क पर गैंगवार में गोलियों से छलनी किया, 15 गोलियां लगते ही ढेर हो गया विक्की Bihar Lightning Incident: चांदन अंचलाधिकारी के अनुसार, बिजली गिरने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दर्ज प्राथमिकी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। Rajasthan Heavy Rain Alert बिहार में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। जिसके चलते राज्य में कई इलाकों में भारी बारिश से तबाही हुई है। तो कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश ने कोहराम मचा दिया। बारिश के साथ बिजली गिरने की घटनाओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में इंसानों सहित कई मवेशियों की भी जान ले ली है।
Published

और पढ़ें