ताजा पोस्ट

बिहार सरकार चार लाख का मुआवजा देगी

ByNI Desk,
Share
बिहार सरकार चार लाख का मुआवजा देगी
पटना। एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना वायरस के मरने वालों के परिजनों को 50 हजार रुपए की राशि दी जा रही है वहीं बिहार सरकार ने मरने वालों के परिजनों को चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि जारी रखने का फैसला किया है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से तेजी से बढ़ते केसेज के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला किया गया। Bihar government corona compensation बताया जा रहा है कि बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल छह प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। इस दौरान कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए की सहायता जारी रखने का फैसला लिया गया। सरकार की ओर से इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष में 106 करोड़ रुपए की राशि की अग्रिम स्वीकृति दी गई। गौरतलब है कि बिहार इकलौता राज्‍य है, जो कोविड संक्रमण से मरने वाले सभी लोगों के आश्रितों को चार लाख रुपए मुआवजा दे रहा है। Read also कांग्रेस ने रद्द की रैलियां बहरहाल, बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में राज्‍य मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार की दोपहर में हुई। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में छह एजेंडों पर मुहर लगाई गई। बैठक से पहले आरटी-पीसीआर जांच में सरकार के दोनों उप मुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के अलावा दो अन्‍य मंत्री अशोक चौधरी और सुनील कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद इन मंत्रियों ने बैठक में खुद पहुंचने की बजाय ऑनलाइन जुड़ने का विकल्‍प चुना। आरटी-पीसीआर टेस्ट नहीं कराए होने की वजह से एक और मंत्री जनक राम बैठक में नहीं शामिल हो सके। 
Published

और पढ़ें