ताजा पोस्ट

बिहार में आज सरकारी कर्मचारी से लेकर पुलिस अधिकारी तक लेंगे शराब नहीं पीने की शपथ

ByNI Desk,
Share
बिहार में आज सरकारी कर्मचारी से लेकर पुलिस अधिकारी तक लेंगे शराब नहीं पीने की शपथ
पटना | Bihar Liquor Ban: बिहार में शराबबंदी को लेकर घमासान जारी है। बिहार की नीतीश सरकार का ये फरमान राज्य में राजनीतिक कलह बनता जा रहा है। इसी बीच आज शुक्रवार को पटना के ज्ञान भवन में नशामुक्ति दिवस के दिन बिहार में शराब नहीं पीने को लेकर शपथग्रहण कार्यक्रम रखा गया है। शराबबंदी कानून के समर्थन को लेकर सुबह 11 बजे राज्य के मुख्य सचिव से लेकर राज्य के सभी विभागों व कार्यालयों के पदाधिकारी और कर्मचारी शराबबंदी की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) खुद भी शामिल होंगे। Bihar bans production Plastic होगी लाइव वेबकास्टिंग Bihar Liquor Ban: शराबबंदी के मुख्य कार्यक्रम की लाइव वेबकास्टिंग सभी सरकारी कार्यालयों में की जाएगी ताकि, वहां भी सभी कर्मचारी शराब नहीं पीने और दूसरों को पीने से रोकने की शपथ ले सकें। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ज्ञान भवन से शराबबंदी के प्रति जागरूकता फैलाने वाले कई वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम समेत कई अधिकारी मौजूद रहेंगे। ये भी पढ़ें:- पिछले चुनाव की तर्ज पर ही होंगे चुनाव थानों के पुलिसकर्मी भी लेंगे शराब नहीं पीने की शपथ बिहार में शराबबंदी कानून को पूरे तरीके से मान्य करने के लिए सरकारी कर्मचारियों के अलावा बिहार के सभी थानों के पुलिसकर्मी भी शराब नहीं पीने की शपथ लेंगे। ये भी पढ़ें:- क्या सरकार एमएसपी की मांग मानेगी? नीतीश सरकार पर लालू यादव का हमला, कहा- राज्य सरकार सबसे फिसड्डी बिहार की नीतीश सरकार के इस शराबबंदी कानून पर विपक्षी पार्टियां लगातार हमला करती आ रही है। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने नीति आयोग की रिपोर्ट और शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार को निशाना बनाया है। लालू यादव ने शराबबंदी पर आज होने वाले शपथ ग्रहण को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि, नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार एक बार फिर सबसे फिसड्डी राज्य साबित हुआ है। बिहार में संघ की सरकार चल रही है।
Published

और पढ़ें