ताजा पोस्ट

जदयू को चुभने लगी महंगाई

ByNI Desk,
Share
जदयू को चुभने लगी महंगाई
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती महंगाई का भाजपा की सहयोगी जनता दल यू ने भी विरोध किया है। जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा  है- पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हमें चुभ रही है, हमें दर्द हो रहा है और भारत सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर तत्काल रोक लगाए। गौरतलब है कि चार मई से लेकर अभी तक केंद्र सरकार की पेट्रोलियम कंपनियों ने दोनों ईंधनों के दाम में 24 बार बढ़ोतरी की है। इसे लेकर जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा- पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर सरकारी नियंत्रण बहुत जरूरी है। सरकार को कोई ऐसा उपाय करना चाहिए, जिससे पेट्रोल-डीजल की कीमत तय करने का अधिकार बाजार के हाथ में न हो। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि  राज्य सरकारों को वैट घटाना चाहिए। केसी त्यागी ने पेट्रोलियम पदार्थों पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों को टैक्स घटाने कहा। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि महामारी के इस भयावह समय में तेल की कीमतों को बढ़ा कर सरकार आम लोगों से पैसे की उगाही कर रही है, जो सही नहीं है। कांग्रेस ने पिछले दिनों पेट्रोलियम उत्पादों की महंगाई को लेकर देश भर में प्रदर्शन किया था। पार्टी ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की बात का जवाब देते हुए कहा कि अगर सरकार को पैसे की जरूरत है तो वह सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट रोक देती।
Published

और पढ़ें