nayaindia BJD hold on in Jharsuguda by-election ओडिशा उपचुनाव में बीजद का कब्जा, झारसुगुडा सीट से दीपाली दास विजयी
ताजा पोस्ट

ओडिशा उपचुनाव में बीजद का कब्जा, झारसुगुडा सीट से दीपाली दास विजयी

ByNI Desk,
Share

भुवनेश्वर। ओडिशा (Odisha) की झारसुगुडा विधानसभा (Jharsuguda Assembly) सीट के उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (Biju Janata Dal) (बीजद) की उम्मीदवार दीपाली दास (Deepali Das) अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी टंकधर त्रिपाठी हरा दिया।

इससे पहले निर्वाचन आयोग के अधिकारी के बताया था कि बीजद उम्मीदवार दास को 94,326, जबकि भाजपा उम्मीदवार को 51,931 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार तरुण पांडेय 4,133 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की 29 जनवरी को कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया। ओडिशा में 147-सदस्यीय विधानसभा में बीजद के 113 सदस्य हैं, विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस के पास क्रमशः 22 और नौ सदस्य हैं। विधानसभा में एक सदस्य मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का है, जबकि एक निर्दलीय सदस्य भी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें