ताजा पोस्ट

बीरभूम मामले पर बंगाल विधानसभा में विधायकों में मारपीट, कपड़े फाड़े, 5 विधायक सस्पेंड, Watch Video

ByNI Desk,
Share
बीरभूम मामले पर बंगाल विधानसभा में विधायकों में मारपीट, कपड़े फाड़े, 5 विधायक सस्पेंड, Watch Video
कोलकाता | Bengal Assembly Ruckus :  बीरभूम मामले पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन जोरदार हंगामा हुआ। इस मामले पर हंगामा इतना बढ़ गया कि, सदन में भाजपा और टीएमसी के विधायकों में हाथापाई हो गई और एक-दूसरे के कपड़े तक फाड़ डाले। भाजपा विधायक के साथ मारपीट Bengal Assembly Ruckus : पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिवस के दौरान हुई हाथापाई को लेकर भाजपा का आरोप है कि, जब भाजपा विधायकों ने बीरभूम में हुए नरसंहार मामले पर चर्चा की मांग की थी जिस पर टीएमसी के विधायक भड़क गए और भाजपाईयों के साथ उलझते हुए हाथापाई की। इस दौरान बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा के साथ मारपीट की गई। कई विधायकों के कपड़े भी फाड़ दिए गए। जानकारी में सामने आया है कि, इस हाथापाई में टीएमसी के विधायक आसित मजूमदार को भी कथित तौर पर चोट आई है। उन्हें एसएसकेएम में ले जाया गया है। ये भी पढ़ें:- प्रमोद सावंत की गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार ताजपोशी, इन्होंने भी ली मंत्री पद की शपथ घटना का वीडियो हुआ वायरल इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो अब वायरल हो चुका है। इस वीडियो को भाजपा के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने ट्वीट किया है और लिखा है कि, पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा। ये भी पढ़ें:- आज और कल बंद रहेंगे बैंक, देशव्यापी हड़ताल से ये सेवाएं भी हो सकती हैं प्रभावित 5 भाजपा विधायक सस्पेंड सदन में हुई इस हाथापाई के बाद भाजपा के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया और विधानसभा के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। वहीं, विधानसभा के सदन में घटी इस शर्मनाक घटना पर एक्शन लेते हुए पांच भाजपा विधायकों को शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, शंकर घोष, दीपक बरमन और नरहारी महतो को सस्पेंड कर दिया गया है। ये भी पढ़ें:- UP: भाजपा की जीत का जश्न नहीं हुआ बर्दाश्त, मुस्लिम युवक की हत्या, दो गिरफ्तार, CM Yogi ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
Published

और पढ़ें