मुंबई | BJP Vs Shiv Sena: महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को इन दिनों लगातार बड़ी-बड़ी चुनौतियां का सामने करना पड़ रहा है। लाउडस्पीकर से उठा विवाद हनुमान चालीसा तक पहुंच गया और अब भाजपा के नेता नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को चुनौती दे दी है। नितेश राणे ने आज चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि, भाजपा नेताओं पर हमले स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 24 घंटों के लिए पुलिस को छुट्टी पर भेज दो, फिर हम सबकुछ तय कर लेंगे।
ये भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरी हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा फिर सलाखों के पीछे, सरेंडर के बाद ले जाए गए जेल
पुलिस की सुरक्षा में ठाकरे के गुंडे कर रहे हमला
आपको बता दें कि, शनिवार शाम को भाजपा के नेता किरीट सोमय्या पर कथित तौर पर हमला होने की खबर सामने आई है। जिसके बाद भाजपा नेता नीतेश राणे ने उग्र प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि, अगर हर दिन पुलिस की सुरक्षा में ठाकरे के गुंडे महाराष्ट्र भाजपा के नेताओं पर हमला करते हैं तो यह बहादुरी नहीं है। मातोश्री में बैठे तथाकथित ‘मर्द’ सिर्फ 24 घंटों के लिए पुलिस को छुट्टी पर भेज दें। हम तय करेंगे कि यह सब रुक जाए। राज्य प्रायोजित कायर!।
ये भी पढ़ें:- गुवाहाटी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को ‘महाझटका’, नहीं खुला खाता, भाजपा मार ले गई बाजी
किरीट सोमय्या पर हुआ हमला!
भाजपा नेता किरीट सोमय्या ने शिव सैनिकों द्वारा उन पर हमले का आरोप लगाया है। सोमय्या का कहना है कि, जब वे निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने के लिए धार पुलिस स्टेशन गए थे तब शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर हमला बोला जिसमें वे घायल हो गए। पथराव से उनकी कार का शीशा भी टूट गया।
ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे के बीच पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़, दो आतंकी ढेर