ताजा पोस्ट

UP में मतदान से पहले BJP ने की बड़ी घोषणाएं, मुफ्त स्कूटी, रोजगार, 2 करोड़ टेबलेट-स्मार्टफोन, जानें और क्या हुए ऐलान

ByNI Political,
Share
UP में मतदान से पहले BJP ने की बड़ी घोषणाएं, मुफ्त स्कूटी, रोजगार, 2 करोड़ टेबलेट-स्मार्टफोन, जानें और क्या हुए ऐलान
लखनऊ | BJP Manifesto 2022: विधानसभा चुनाव 2022 से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज मंगलवार को अपना चुनावी पिटारा खोल दिया है। जिसमें यूपीवासियों के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं की गई है। भाजपा के ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ (Lok Kalyan Sankalp Patra) के नाम से जारी चुनावी घोषणापत्र में बेरोजगारों से लेकर देश के भविष्य को संवारने वाले विद्यार्थियों के लिए भी कई घोषणाएं की गई हैं। ये भी पढ़ें:- ‘सुनो’ केजरीवाल, ‘सुनो’ योगी..पीएम मोदी के भाषण से दिल्ली, यूपी के मुख्यमंत्रियों के बीच ट्विटर पर झड़प जानें भाजपा ने घोषणापत्र में क्या-क्या किए वादें - BJP Manifesto 2022:  - भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में अगले 5 सालों में प्रत्येक परिवार के कम से कम एक सदस्य को रोजगार या स्वरोजगार देने का वादा किया गया है। - 5 वर्षों में 3 करोड़ युवाओं का रोजगार अथवा स्वरोजगार देने का दावा किया गया है। - कॉलेज की मेधावी छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी देने का वादा। - स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत 2 करोड़ टेबलेट या स्मार्टफोन बांटने की घोषणा। - किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कई योजनाएं। - उज्ज्वला योजना के तहत होली और दीपावली पर 2 सिलेंडर मुफ्त। - अगले 5 सालों में सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली। - 5000 करोड़ रुपये की लागत से मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करने का वादा। इस योजना में छोटे एवं सीमांत किसानों को बोरवेल, ट्यूबवेल, तालाब, टैंक आदि के निर्माण के लिए अनुदान। - 25,000 करोड़ रुपये की लागत से सरदार वल्लभ भई पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना शुरू करने की घोषणा। इसके तहत छंटाई और ग्रेडिंग यूनिट, कोल्ड चेन चैंबर्स, गोदाम, प्रोसेसिंग यूनिट आदि का निर्माण। - गन्ना किसानों को भुगतान और एमएसपी पर विशेष ध्यान। 5000 करोड़ रुपये की लागत से गन्ना मिल नवीनीकरण मिशन का वादा। - महिला एथलीट को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता। इसके लिए 500 करोड़ रुपये की लागत से स्टेट टैलेंट सर्च एंड डेवलपमेंट योजना। यूपी की जनता से बड़े-बड़े वादों से भरे इस घोषणा को जारी करने के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश मौय समेत कई भाजपा नेता भी मौजद रहे। ये भी पढ़ें:- UP में मतदान से पहले अखिलेश यादव के उम्मीदवार को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
Published

और पढ़ें