
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कोहराम मचा हुआ है. यहां कोरोना लगातार लोगों की जान ले रहा है. कोरोना से यहां कई नेताओं की जान जा चुकी है. अब आज शुक्रवार को रायबरेली के सलोन से भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल बहादुर कोरी (BJP MLA Dal Bahadur Kori) का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है. उत्तर प्रदेष में कोरोना से अब तक भाजपा के 4 विधायकों की जान जा चुकी है.
यह भी पढ़ेंः – Rajasthan : शव को हाथ लगाना लोगों को पड़ा महंगा! 21 की मौत, गांव में फैली दहशत
दूसरी बार हो गए पाॅजिटिव
विधायक दल बहादुर कोरी का लखनऊ के निजी अस्पताल में एक महीने से इलाज चल रहा था. उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी और अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, लेकिन वह दोबारा संक्रमित हो गए और तबीयत ज्यादा खराब होने पर अस्पताल में उनका निधन हो गया.
यह भी पढ़ेंः – Corona Update: नये मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी 24 घंटे में सामने आए 4.14 लाख से अधिक नए मामले, जानें क्या हैं मौत के आंकड़ें
आपको बता दें कि इससे पहले 28 अप्रेल को बरेली की नवाबगंज सीट से भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार का निधन हो गया था. 23 अप्रेल को लखनऊ पश्चिम से भाजपा विधायक रहे सुरेश श्रीवास्तव का निधन हो गया था. 22 अप्रेल को औरैया सदर से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर का भी कोरोना से निधन हो गया था.
यह भी पढ़ेंः – Corona के गहराते संकट से मजबूर होकर Congress leader राहुल गांधी को PM को फिर लिखना पड़ा पत्र
आपको ये भी बता दें कि उत्तर प्रदेष की विधानसभा में विधायकों के पदों की संख्या 403 हैं. इनमें से भाजपा के 307, समाजवादी पार्टी के 49 और बहुजन समाज पार्टी के 18 विधायक हैं.
यह भी पढ़ेंः – Congress अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, Corona से लड़ने की रणनीति बनाने को सर्वदलीय बैठक बुलाए सरकार
यह भी पढ़ेंः – Rajasthan: कोरोना संक्रमण के बीच गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, 10 से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन