मुंगेर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने आज नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में मुंगेर में मोटरसाइकिल रैली निकाली। भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर सवार होकर यहां रैली निकाली तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएए के समर्थन में नारे लगाएं ।
रैली का नेतृत्व कर रहे भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने सीएए को पूरे देश में सख्ती से लागू करने की मांग की। जैन ने पत्रकारों को बताया कि यह कानून देश में नागरिकता देने के लिए बना है, न कि किसी की नागरिकता छीनने के लिए।
वहीं दूसरी ओर , विश्व हिन्दू परिषद (बीएचपी) के बिहार के क्षेत्रीय मंत्री वीरेन्द्र विमल ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून की खूबियों से राज्य की जनता को अवगत कराने के लिए बीएचपी राज्य में आगामी 16 से 19 जनवरी तक विशेष जागरूकता अभियान शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखना हमारा परम कर्तव्य है।