nayaindia BJP target Rahul Gandhi राहुल के बयान पर भाजपा का पलटवार
ताजा पोस्ट

राहुल के बयान पर भाजपा का पलटवार

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। अमेरिका के दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर फिर विवाद शुरू हो गया है। भाजपा ने उनके ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि विदेश में जाकर देश का अपमान करने की उनकी आदत हो गई है। असल में राहुल गांधी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को निशाना बनाया था और ‘नमूना’ कह दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष को धमका रही है। इसे लेकर भाजपा ने गुरुवार को राहुल के ऊपर हमला बोला।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी संस्थाओं का सम्मान नहीं करते और विदेश जाकर विलाप करते हैं। उन्होंने कहा- मोहब्बत का पैगाम बहाना है। राहुल गांधी नफरत का बाजार फैला रहे हैं। वो भारत के विकास के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि राहुल मोदी के विकास के खिलाफ अविश्वास का बाजार फैलाते हैं। प्रसाद ने कहा- राहुल गांधी की प्राथमिकता दुनिया में घूम-घूमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नफरत फैलाना है। वो नफरत की दुकान चलाने निकले हैं।

राहुल गांधी ने अपने कार्यक्रम में कहा था- भाजपा लोगों को धमका रही है और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा- हम यह भी महसूस कर रहे थे कि राजनीतिक रूप से कार्य करना काफी कठिन हो गया है। इसलिए हमने भारत के सबसे दक्षिणी सिरे से लेकर श्रीनगर तक पदयात्रा का फैसला किया। अमेरिका में दिए राहुल के बयान पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- नहीं मिस्टर फेक गांधी! भारत की आत्मा उसकी संस्कृति है। आपकी तरह नहीं, जो विदेशी धरती का इस्तेमाल देश को बदनाम करने के लिए करते हैं। भारतीयों को अपने इतिहास पर काफी गर्व है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें