ताजा पोस्ट

भाजपा कल से आयोजित करेगी वर्चुअल सभायें

ByNI Desk,
Share
भाजपा कल से आयोजित करेगी वर्चुअल सभायें
लखनऊ। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कल से राज्य के 98 संगठनात्मक जिलों में वर्चुअल सभायें आयोजित कर नरेन्द्र माेदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करेगी। पार्टी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एक जून से पार्टी पूरे प्रदेश में अपने सभी 98 संगठनात्मक जिलों में वर्चुअल सभाऐं आयोजित करेगी। जिला स्तरीय वर्चुअल सभाओं में डाक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता शिक्षक, व्यवसायी समेत समाज के विभिन्न वर्गो के लोग शामिल होगें। इन वर्चुअल सभाओं को पार्टी के केन्द्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों समेत केन्द्र और राज्य सरकार के मंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता सम्बोधित करेगें। पार्टी ने जिला स्तर पर होने वाली वर्चुअल सभाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली है।इस बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष अपार जनाकांक्षाओं की पूर्ति का वर्ष रहा है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक फैसलों को जमीन पर उतारने, ऐतिहासिक भूलों व रुढ़ियों से पीड़ित समाज के उद्धार का यह वर्ष भारत के वर्तमान व भविष्य दोनो की स्वर्णिम गाथा लिखने की आधारशिला स्थापित करने का रहा है। सिंह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में अब भारत आत्मनिभर्रता व स्वेदशी के महान लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। पहले वर्ष की तरह आगामी वर्ष भी मिसालों, उपलब्धियों व अपेक्षाओं के पूर्णता की ओर बढ़ता रहेगा और उनके नेतृत्व में आत्मनिर्भर और विश्व का सिरमौर भारत का स्वप्न साकार होगा।
Published

और पढ़ें