गांधीनगर । Gujarat Gaurav Yatra: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 का घमासान शुरू हो चुका है। सभी राजनीतिक दल गुजरात से भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए मशक्कत कर रहे है तो भाजपा एक बार फिर से यहां जीत की पताका फहराने की फिराक में दिख रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधान सभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान को धार देने के लिए राज्य में पांच अलग-अलग स्थानों से ‘गौरव यात्रा’ निकालेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज ऐसी ही दो ‘गुजरात गौरव यात्रा’ को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आज से शुरू होने जा रही भाजपा की ये चुनावी यात्रा 10 दिनों तक चलेगी। यह यात्रा गुजरात के पांच अलग-अलग धार्मिक स्थलों से रवाना की जाएगी और राज्य की 182 विधानसभा सीटों में 144 सीटों से होकर गुजरेगी।
ये भी पढ़ें:- खड़के आज खटखटायेंगे पीसीसी का दरवाजा
ऐसा होगा पांच यात्राओं का कार्यक्रम – Gujarat Gaurav Yatra:
– भाजपा की पहली चुनावी यात्रा राज्य के मेहसाणा जिले के बहुचराजी से शुरू होकर कच्छ जिले के माता नो मढ़ तक पहुंचेगी।
– इसके अलावा भाजपा की दूसरी यात्रा द्वारका से पोरबंदर तक निकाली जाएगी। बुधवार को इन दोनों ही यात्राओं को जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
ये भी पढ़ें:- आयोग के ‘पक्षपात’ के बावजूद उद्धव संतुष्ट!
– भाजपा की तीसरी यात्रा अहमदाबाद जिले के जंजरका से अहमदाबाद के सोमनाथ तक जाएगी।
– बीजेपी की चौथी ‘गुजरात गौरव यात्रा’ नवसारी जिले के उनई से दक्षिण गुजरात के खेड़ा जिले स्थित फगवेल संपन्न होगी।
– चुनावी प्रचार के लिए पांचवीं ‘गुजरात गौरव यात्रा’ उनई से अंबाजी तक जाएगी।
गौरतलब है कि, गुजरात में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टिया सक्रिय मोड पर है और जीत के लिए किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहत हैं।
ये भी पढ़ें:- क्या मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे केजरीवाल?