ताजा पोस्ट

बंगाल में चिदंबरम से बदसलूकी

ByNI Desk,
Share
बंगाल में चिदंबरम से बदसलूकी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कांग्रेस समर्थक वकीलों ने पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के साथ बदसलूकी की। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की ओर से राज्य सरकार के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका के विरोध में पैरवी करने कोलकाता पहुंचे चिदंबरम को कांग्रेस नेताओं और पार्टी समर्थक वकीलों का सख्त विरोध झेलने पड़ा। वकीलों ने उनके खिलाफ नारे लगाए और टीएमसी की एजेंट बताया। कांग्रेस समर्थक वकीलों ने चिदंबरम के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और यहां तक कहा कि 'हम तुम पर थूकते हैं। तुम टीएमसी के एजेंट बन गए हो।' असल में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक पीआईएल दायर की है, जिसके विरोध में पैरवी करने चिदंबरम कोलकाता पहुंचे थे। अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए 2018 में एक याचिका दाखिल की थी। यह मामला पश्चिम बंगाल की मेट्रो डेयरी के 47 फीसदी शेयर केवेंटर एग्रो लिमिटेड को बेचने का था। आरोप है कि कंपनी ने शेयर खरीदने के बाद 15 फीसदी शेयर सीधे सिंगापुर की कंपनी को ट्रांसफर कर दिए। अधीर चौधरी ने इस मामले में सीबीआई की जांच के आदेश देने के लिए याचिका दायर की है। इसी मामले में पी चिदंबरम केवेंटर एग्रो लिमिटेड की तरफ से पैरवी करने अदालत पहुंचे थे। उन्होंने कोर्ट से अधीर रंजन की पीआईएल को खारिज करने की मांग की। जब चिदंबरम कोर्ट परिसर से बाहर जाने लगे तो वकीलों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वकीलों ने उन्हें घेर लिया और कहा कि वे टीएमसी के एजेंट हैं। एक वकील और कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हम तुम पर थूकते हैं, जब तुम्हारी पार्टी के कार्यकर्ता अत्याचार से लड़ रहे हैं तो तुम टीएमसी के एजेंट बने हुए हो’। पूरे कोर्ट परिसर में गो बैक चिदंबरम के नारे लगे।
Published

और पढ़ें