ताजा पोस्ट

Afghan Defence Minister के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग, जोरदार बम धमाके से गूंजा पूरा इलाका

Share
Afghan Defence Minister के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग, जोरदार बम धमाके से गूंजा पूरा इलाका
नई दिल्ली | अफगानिस्तान में तालिबानियों की हिंसा के बीच काबुल (Blast in Kabul) के पॉश इलाके में हुए एक शक्तिशाली बम (Blast) धमाके के बाद देश के रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मदी (Afghan Defence Minister) के घर में भी हमलावर घुस गए और अंधाधुंध फायरिंग (Firing) की। इस घटना ने अफगान सरकार को हिलाकर रख दिया है। इस इलाके में देश के रक्षा मंत्री सहित कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी निवास करते हैं। बिसमिल्लाह मोहम्मदी के घर के पास एक कार में ब्लास्ट के बाद मची अफरा-तफरी का फायदा उठा कर कुछ हमलावर एक्टिंग डिफेंस मिनिस्टर के घर में घुस गए और गोलीबारी की। जिसके बाद मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की। हमले में किसी के मारे जाने की कोई खबर सामने नहीं आई है। ये भी पढ़ें:- Tokyo Olympics 2020: भारत की अच्छी शुरूआत, नीरज चोपड़ा जेवेलिन थ्रो के फाइनल में, जागी पदक की आस जानकारी में सामने आया है कि, हमले का मकसद रक्षा मंत्री एवं अन्य अधिकारियों के आवास थे, लेकिन जब विस्फोट (Blast in Kabul) हुआ तब बिसमिल्लाह मोहम्मदी घर पर नहीं थे और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। इस हमले की अभी तक किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन सरकार तालिबान को दोषी बता रही है। ये भी पढ़ें:- केरल में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक! एक ही दिन में 23 हजार पार हुए नए संक्रमित, राज्य सरकार हुई अलर्ट अफगानिस्तान के गृह मंत्री मीरवाइस स्तानिकजई ने हमले के संबंध में कहा कि, विस्फोट पॉश शेरपुर इलाके में हुआ है और अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन यह तब हुआ जब तालिबान विद्रोही एक आक्रामक अभियान के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
Published

और पढ़ें