Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Patana : गाड़ी पार्किंग को लेकर खूनी जंग, 2 लोगों की मौत, कई घायल, आधा दर्जन गाड़ियों, घरों में आग

पटना | Bihar News: बिहार में एक बार फिर से कानून व्यवस्था था बुरी तरह से चरमराई हुई दिखती है। राजधानी पटना में पार्किंग विवाद में 2 लोगों की मौत के बाद भड़के लोगों ने कई बिल्डिंग और गाड़ियों को आग के हलवाले कर दिया है। यहां हालात काफी खराब होते दिखाई दिए हैं।

गोलीबारी में दो युवकों की मौत और फिर….
जानकारी के अनुसार, पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव में पार्किंग के विवाद को लेकर दो गुटों में जबरदस्त मारपीट और गोलीबारी की घटना में एक ही परिवार के दो युवकों गौतम कुमार और रोशन कुमार की हुई मौत हो जाने से इलाके के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। जिसके बाद शुरू हो गया उग्र तांडव। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी उमेश राय के घर पर जमकर पथराव कर दी। इसके अलावा सामुदायिक भवन, आईटीआई सेंटर और गोदाम को भी आग लगाकर स्वाहा कर दिया।

आधा दर्जन गाड़ियां जलाई
Bihar News: युवकों की मौत के बाद आरोपी के घर को आग लगाने के साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों ने उमेश राय की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को भी स्वाहा कर दिया।

पुलिस को करनी पड़ी बड़ी मशक्कत
इस बड़ी घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद मौके पर विभिन्न थानों की पुलिस पहुंची और उपद्रवियों को बड़ी मुश्किल से खदेड़ा गया। साथ ही फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक करोड़ों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो चुकी थी।

आखिर क्या था मामला
Bihar News: जानकारी में सामने आया है कि व्यामशाला की जमीन को लेकर आरोपी उमेश राय और चंद्रिका राय में लंबे वक्त से विवाद चल रहा था। जिसके चलते गाड़ी पार्किंग को लेकर दोनों पक्षों के लोग आपस में इस तरह से भिड़े कि दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया गया और इलाके में हिंसा जैसी भीषण घटना हो गई। इस झड़प में तीन अन्य घायलों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से ही गांव में भारी तनाव का माहौल बना हुआ है।

Exit mobile version