ताजा पोस्ट

West Bengal में ट्रेन के नीचे मिला जिंदा बम, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

Share
West Bengal में ट्रेन के नीचे मिला जिंदा बम, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय
कोलकाता | पश्चिम बंगाल में एक बड़ा हादसा होने से बच गया है। यहां पूर्व बर्दवान के स्थली रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के नीचे जिंदा बम (Bomb On Railway Track) मिलने से अफरातफरी मच गई। लेकिन भगवान का शुक्र रहा कि जिंदा बम को समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने जांच के बाद बम को डिफ्यूज किया तब जाकर सभी की जान में जान आई। यह भी पढ़ें:- Rajasthan में कम होने लगा Covid का असर, 24 घंटे में 71 नए मामलों के बीच 4 मौतें जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को पूर्व बर्दवान जिले के पूर्व स्थली रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के नीचे बम जैसी कोई वस्तु दिखने के बाद पूरे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। लोग कई तरह की आशंकाओं के चलते घबरा गए। संदिग्ध वस्तु की सूचना पर आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और बम निरोधक दस्ते (bomb disposal squad ) को भी इसकी जानकारी दी। आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक की घेराबंदी कर ट्रेन को वहां से हटाया गया। बम की सूचना पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने उस जिंदा बम को निष्क्रिय किया तब जाकर सभी ने चेन की सांस ली। यह भी पढ़ें:- Delhi-Rajasthan को बारिश से मिलेगी ठंडक, आज इन इलाकों में बरसेंगे बादल ट्रैक पर जिंदा बम (Bomb On Railway Track) की सूचना के बाद रेलवे स्टेषन पर चैकसी बढ़ा दी गई। जीआरपी और आरपीएफ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। आखिर ये जिंदा बम यहां किसने रखा और उसका क्या मकसद हो सकता है। पूरे मामले का खुलासा जांच पड़ताल के बाद ही उजागर हो सकेगा। यह भी पढ़ें:- Delhi Unlock 6 : दिल्ली में आज से स्टेडियम और स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स खोलने की अनुमति, जानें क्या खुलेगा-क्या रहेगा बंद यह भी पढ़ें:- Rajasthan में कम होने लगा Covid का असर, 24 घंटे में 71 नए मामलों के बीच 4 मौतें
Tags :
Published

और पढ़ें