ताजा पोस्ट

अमेरिकी संसद भवन के पास बम की सूचना, प्रशासन में हड़कंप, खाली कराया गया पूरा इलाका

Share
अमेरिकी संसद भवन के पास बम की सूचना, प्रशासन में हड़कंप, खाली कराया गया पूरा इलाका
नई दिल्ली | US Parliament Bomb Information: अमेरिकी प्रशासन में तब हड़कंप मच गया जब अमेरिकी संसद भवन (US Parliament) के पास एक ट्रक में बम होने की धमकी मिली। इसके बाद तो पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। प्रशासन बम की खबर की पुष्टि करने में लग गया। अमेरिकी संसद भवन के पास बम की धमकी पर पुलिस के पसीने छूट गए और पुलिस ने तुरंत इलाके को खाली करवा लिया। भवन की आस-पास की जगहों पर पुलिस सर्च ऑपरेशन में लगी रही। ये भी पढ़ें :- तेल की कीमतों में तीसरे दिन बड़ी गिरावट, जानें आज कितने में मिलेगा Petrol-Diesel बम की सूचना पर खाली कराया गया इलाका US Parliament Bomb Information: संसद भवन के पास पुलिस को जैसे ही विस्फोट होने की सूचना (Bomb Information) मिली तो एहतियातन के तौर पर पुलिस ने आस-पास की इमारतों को खाली करा दिया और सड़कों को आवागमन को बंद कर दिया। ये भी पढ़ें :- Prime Minister Narendra Modi आज सोमनाथ में करेंगें कई परियोजनाओं का शुभारंभ 5 घंटे की मशक्कत के बाद मिली सफलता करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षा अधिकारियों को सफलता हाथ लगी। बम की धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान उत्तरी कैरोलिना के 49 वर्षीय फ्लॉयड रे रोजबेरी के रूप में हुई है। रोजबेरी को बातों में उलझाकर पुलिस ने ट्रक से बाहर निकाल लिया। कानून प्रवर्तन एजेंसी के अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया है। सुरक्षा अधिकारियों ने बम की पुष्टी करने के लिए ट्रक की तलाशी ली। सुरक्षा अधिकारी अब इस बात का पता लगाने में जुटे है कि फ्लॉयड रे रोजबेरी ने संसद भवन के बाहर ट्रक को कैसे ले आया उसने बम की धमकी क्यों दी? ये भी पढ़ें :- कुलगाम में आतंकियों का दुस्साहस! अब ‘Apni Party’ के नेता को गोली से उड़ाया, इससे पहले की थी दो BJP नेआतों की हत्या ये भी पढ़ें :-पेगासस में राष्ट्रीय सुरक्षा की क्या बात?
Published

और पढ़ें