खेल समाचार

New Zealand क्रिकेट टीम को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा

Byदिनेश सैनी,
Share
New Zealand क्रिकेट टीम को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा
नई दिल्ली | क्रिकेट के रोमांच के बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बम से उड़ाने की धमकी (bomb threat) ने सबको हिलाकर रख दिया है। इंग्लैंड दौर पर आई न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (New Zealand Women Cricket Team) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद टीम की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इंग्लैंड में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। ईसीबी ने की पुष्टि Bomb Threat New Zealand Team : इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस धमकी की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ है, जिसमें न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ये भी पढ़ें :- Raj Kundra आज होंगे जेल से रिहा, करीब दो महीने से कर रहे थे बाहर आने का इंतजार, Shilpa Shetty की झलकी खुशी टीम की बढ़ाई गई सुरक्षा बता दें कि, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आज तीसरा वनडे मैच लीसेस्टर में खेला जाना है। जिसे लेकर टीम की सुरक्षा को बढ़ाया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने बयान में कहा है कि, न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम अब लीसेस्टर पहुंच गई हैं और एहतियात के तौर पर उनके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ये भी पढ़ें :- हारने विराट कोहली ने लगाई वेंकटेश अय्यर की क्लास RCB vs KKR आपको बता दें कि भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम भी आईपीएल से पहले ही इंग्लैंड का दौरा करके लौटी है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड में टेस्ट वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला खेला था और इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज के अलावा वनडे एवं टी20 मुकाबलें भी खेले थे। ये भी पढ़ें :- आरसीबी के रक्षाकवच एबी डिविलियर्स आंद्रे रसेल की गेंद पर गोल्डन डक पर हुए आउट, कोहली के 200वें IPL में 92 रनों पर ऑलआउट
Published

और पढ़ें