ताजा पोस्ट

महाराष्ट्र-कर्नाटक बॉर्डर मुद्दे पर प्रदर्शन, धारा 144 लागू

ByNI Desk,
Share
महाराष्ट्र-कर्नाटक बॉर्डर मुद्दे पर प्रदर्शन, धारा 144 लागू
बेलागवी। महाराष्ट्र एकीकरण समिति (MES) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अंतरराज्यीय सीमा मुद्दे (Interstate Border Issue) को लेकर कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा के पास कोगनोली टोल प्लाजा (Kognoli Toll Plaza) के पास विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्नाटक के बेलागवी जाने की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए पुलिस ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी है। पुलिस का कहना है कि महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा मुद्दे को लेकर अधिकारी अलर्ट पर हैं। बेलगावी पुलिस (Belagavi Police) ने एमईएस को तिलकवाड़ी में वैक्सीन डिपो मैदान (Vaccine Depot Ground) में अपना ‘महा मेला’ (Maha Mela) आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है और तिलकवाड़ी थाने के अधिकार क्षेत्र में प्रतिबंधित आदेशों को लागू कर दिया है। एमईएस (MES) और राकांपा (NCP) के सदस्यों तथा कार्यकर्ताओं ने कोगनोली टोल प्लाजा (Kognoli Toll Plaza) पर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने वैक्सीन डिपो इलाके में विरोध प्रदर्शन के लिए बनाए गए मंडप को हटा दिया है। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और एमईएस सम्मेलन (MES Conference) के स्थल पर भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई है, जो आज कर्नाटक विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन होने वाला था। (वार्ता)
Published

और पढ़ें