Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बृजभूषण ने रैली की, चुनाव लड़ने का ऐलान किया

गोंडा। महिला पहलवानों का यौन शोषण करने के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रैली करके शक्ति प्रदर्शन किया है और अगला लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया। पहलवानों के विरोध का जिक्र किए बिना बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक रैली में रामचरितमानस की पंक्तियां पढ़ीं और शायरी भी की। साथ ही ऐलान किया कि वे 2024 का लोकसभा चुनाव फिर से कैसरगंज क्षेत्र से लड़ेंगे। बृजभूषण ने जोर देकर तीन बार कहा कि चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा सांसद ने दावा किया कि अगले साल भाजपा बहुमत की सरकार बनाएगी। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के महासंपर्क अभियान के तहत आयोजित रैली में बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया गया था और पीएम मोदी अगर उस वक्‍त सत्ता में होते तो वो इसे वापस ले सकते थे।

प्रधानमंत्री मोदी और उनकी केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए उन्‍होंने कहा- कांग्रेस युग के दौरान पाकिस्‍तान ने भारत की 78 हजार वर्ग किलोमीटर भूमि पर कब्जा कर लिया था, तब जवाहर लाल नेहरू पीएम थे। चीन ने 1962 में भारत पर हमला किया और अभी भी 33 हजार वर्ग किलोमीटर भारतीय भूमि पर कब्जा कर रखा है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस के बजाय एक मजबूत पीएम होता, अगर पीएम मोदी होते तो वह निश्चित रूप से वापस मिल जाता। इससे पहले बृजभूषण ने अयोध्या में संतों की एक रैली का ऐलान किया था लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया। गौरतलब है कि सात महिला पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है और दो एफआईआर दर्ज कराई है।

Exit mobile version