लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के सांसद नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश में हो रही हिसंक घटनाओं को लेकर कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेगा।
बसपा सांसद दानिश अली ने बताया कि राष्ट्रपति भवन ने पार्टी संसदीय दल को कल साढे दस बजे राष्ट्रपति से मिलने का समय दिया है।
इससे पहले पार्टी प्रमुख मायावती ने लखनऊ में जारी बयान में कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में जबरदस्त हिंसक घटनायें हो रही हैं। पूरे देश के कई शिक्षण संस्थान भी इसके चपेट में आ गये हैं।
उन्होंने कहा कि वस्तुस्थित से अवगत कराने के लिये बसपा संसदीय दल ने राष्ट्रपति मिलने का समय मांगा है। पार्टी विधानसभा में भी बसपा महिला उत्पीड़न और खराब कानून व्यवस्था के मुद्दे को उठायेगी। उन्होंने कहा “ मैं केन्द्र सरकार से यह भी मांग करती हूँ कि वह इस विभाजनकारी और असंवैधानिक नागरिकता संशोधन कानून को वापस ले। यह देश और संविधान के हित में सही होगा।