ताजा पोस्ट

विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी बसपा : मायावती

ByNI Desk,
Share
विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी बसपा : मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने आज ऐलान किया कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को अकेले दम पर लड़ेगी। मायावती ने अपने 65वें जन्मदिन के अवसर पर पत्रकारों से कहा कि कुछ ही समय के बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में एक साथ विधानसभा के आम चुनाव होने वाले है, लेकिन बसपा दोनों राज्यों में बिहार की तरह और लोकसभा चुनाव की तरह भी किसी भी पार्टी के साथ किसी भी प्रकार का कोई भी चुनावी समझौता नहीं करेगी, यानी इन दोनों राज्यों में पार्टी अकेले अपने बलबूते पर ही विधानसभा की सीटों पर पूरी तैयारी और दमदारी के साथ चुनाव लड़ेगी तथा अपनी सरकार भी बनायेगी। उन्होने कहा कि गरीब, कमजोर और उपेक्षित वर्गों के हित व कल्याण के लिए बसपा गम्भीर, संवेदनशील, ईमानदार और संघर्षरत रहती है जिसके मुताबिक चलकर ही बसपा ने उत्तर प्रदेश में चार बार अपने नेतृत्व में सरकार भी चलाई है लेकिन यह सब जातिवादी, पूँजीवादी व संकीर्ण मानसिकता रखने वाली विपक्षी पार्टियों को अच्छा नहीं लगा और फिर इन्होने यहाँ बसपा के विरूद्ध अन्दर अन्दर एक होकर एवं किस्म-किस्म के साम, दाम, दण्ड, भेद अनेको हथकण्डे इस्तेमाल करके बसपा को आगे सत्ता में आने से रोका है। बसपा प्रमुख ने कहा कि अब तो ये विरोधी पार्टियाँ षड्यंत्र के तहत् खासकर कमजोर वर्गों में से स्वार्थी किस्म के लोगों की खरीद-फरोख्त करके और पर्दे के पीछे से उनके जरिए अनेको संगठन एवं पार्टियाँ आदि बनवाके तथा अपने फायदे के हिसाब से चुनाव में उनके उम्मीदवार उतार कर कमजोर वर्गों के लोगों का वोट बाँटने मे लगी हुई है ताकि बसपा के उम्मीदवार सफल ना हो सके।
Published

और पढ़ें