ताजा पोस्ट

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से

ByNI Desk,
Share
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बीच सख्त कोरोना प्रोटोकॉल के साथ संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। परंपरा के मुताबिक बजट सत्र दो चरणों में होगा। इसका पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा चरण 14 मार्च से आठ अप्रैल तक चलेगा। एक फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा और सत्र के पहले दिन सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना चौथा और नरेंद्र मोदी की दूसरी सरकार का तीसरा बजट पेश करेंगी। सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण से होगी। राष्ट्रपति दोनों सदनों की साझा बैठक को संबोधित करेंगे। कोरोना की तेज होती तीसरी लहर के बीच इस सत्र के संचालन में कई तरह की चुनौतियां होंगी। इससे पहले शुक्रवार को खबर आई कि केंद्र सरकार चालू वित्त वर्ष के दौरान 3.73 लाख करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करेगी। इसके लिए राष्ट्रपति ने नियम के तहत मंजूरी दे दी है। Read also दुबई हवाईअड्डे पर बड़ा हादसा टला इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तैयारियों का जायजा भी लिया है। बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने में सात सौ से ज्यादा कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए हैं। इसमें से दो सौ कर्मचारी राज्यसभा के हैं। बाकी लोकसभा व अन्य विभागों से जुड़े हैं। एक तिहाई के करीब कर्मचारियों को घर से काम करने की मंजूरी दी गई है। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ने संसद भवन का निरीक्षण करने के बाद कहा था कि स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि यह तय किया जा रहा है कि गाइडलाइंस के मुताबिक सभी चीजें व्यवस्थित हों।
Published

और पढ़ें