ताजा पोस्ट

जहांगीरपुरी में गरजा बुलडोजर, सु्प्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद दुकानों से लेकर मकानों में तोड़फोड़

ByNI Desk,
Share
जहांगीरपुरी में गरजा बुलडोजर, सु्प्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद दुकानों से लेकर मकानों में तोड़फोड़
नई दिल्ली | Bulldozers in Jahangirpuri : राजधानी दिल्ली में जहांगीरपुरी में हुई हिंसा (Jahangirpuri Violence) के बाद अब नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। यहां सु्प्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बावजूद इलाके में बुलडोजर अतिक्रमणों पर गरज पड़ा। जहांगीरपुरी हिंसा के बाद यहां एमसीडी की ओर से अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। MCD की इस कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से रोक का आदेश दिया गया है। उसके बावजूद भी पीला पंजा नहीं रूका और उसने इलाके में मस्जिद के आसपास गरजते हुए कई दुकानों से लेकर घरों तक के अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया। एमसीडी की यह कार्रवाई आज सुबह से शुरू हुई। लेकिन अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन हो गया है। ये भी पढ़ें:- पैसों के लालच में झोलाछाप डॉक्टर ने बुजुर्ग के ठोक दिए जानवरों के तीन इंजेक्शन, फिर जो हुआ… नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। जहांगीरपुरी में एमसीडी ने आज सुबह बुलडोजर से कई अवैध कब्जों को खाली कराया और सड़कों पर अवैध निर्माण को धराशाही किया है। ऐसे में एमसीडी की इस कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाते हुए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। लेकिन उसके बावजूद भी यहां कार्रवाई होती रही। इस संबंध में एमसीडी का कहना है कि, अब तक हमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं मिली है और जब तक कॉपी नहीं मिलेगी तब तक कार्रवाई जारी रहेगी। ये भी पढ़ें:- देश में फिर बढ़े कोरोना मामले, 24 घंटे में मिले 2,067 नए संक्रमित, दिल्ली में कोविड को लेकर बुलाई बैठक Bulldozers in Jahangirpuri :आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर दुष्यंत दवे ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि अवैध तरीके से कार्रवाई हो रही है जिसका कोई नोटिस भी नहीं दिया है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने इलाके में फिलहाल यथास्थिति बरकरार रखने के निर्देश दिए हैं। जहांगीरपुरी में नॉर्थ दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी मिलते ही अतिक्रमण विरोधी अभियान को जल्द ही रोक दिया जाएगा।
Published

और पढ़ें