ताजा पोस्ट

Bully Bai Case : एप बनाने वाला आरोपी इंजीनियरिंग का छात्र गिरफ्तार, असम से हुई गिऱफ्तारी...

ByNI Desk,
Share
Bully Bai Case : एप बनाने वाला आरोपी इंजीनियरिंग का छात्र गिरफ्तार, असम से हुई गिऱफ्तारी...
नई दिल्ली | Bully Bai Case : बीते दो दिनों में बुली बाई एप पर देशभऱ में बवाल मचा हुआ है. इस मामले में अब जमकर राजनीति भी हो रही है. ताजा जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए असम के जोरहाट से इंजीनियरिंग के एक छात्र को गिरफ्तार किया है. बता दें कि यह ‘बुली बाई’ ऐप मामले में चौथी गिरफ्तारी है. इस ऐप पर नीलामी के लिए सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं का नाम डाला गया था. जिसकी जानकारी सामने आने के बाद से देशभर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.

आरोपी छात्र ने ही किया बुली बाई एक का निर्माण

Bully Bai Case : गिरफ्तारी के सबंध में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान नीरज बिश्नोई के रूप में की गई है. गिरफ्तार किये गये युवक का की उम्र 21 वर्ष है और उसे आज शाम तक दिल्ली लाया जाएगा. पुलिस ने बताया कि बिश्नोई जोरहाट का रहने वाला है और भोपाल में पढ़ाई करता है. बिश्नोई ने ही गिटहब प्लेटफॉर्म पर ‘बुली बाई’ ऐप का निर्माण किया था और वह ट्विटर पर ‘बुली बाई’ का मुख्य अकाउंट होल्डर भी है. इसे भी पढें- हेमा मालिनी ने सीएम योगी पर दिया बड़ा बयान, कहा- अगर मथुरा से लड़ें चुनाव तो हमारा भी…

19 वर्षीय छात्रा को माना जा रहा है मास्टरमाइंड

Bully Bai Case : पुलिस उपायुक्त IFSO केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि आरोपी को तकनीकी विश्लेषण और IPDR (इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल रिकॉर्ड्स) तथा गेटवे का उपयोग कर सुबह जोरहाट से गिरफ्तार किया गया. उन्होेंने बताया कि बिश्नोई मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बी.टेक द्वितीय वर्ष का छात्र है. इससे पहले मुंबई पुलिस ने इस मामले में उत्तराखंड से 19 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय इंजीनियरिंग के छात्र को बेंगलुरु से और उत्तराखंड से ही 21 वर्षीय अन्य युवक को गिरफ्तार किया है. बता दें कि गिरफ्तार 19 वर्षीय महिला को मुख्य अपराधी माना जा रहा है. इसे भी पढें-Unnatural Sex के दौरान दांतों से काटता था पति… कोर्ट ने ‘नकली बत्तीसी’ जब्त करने का दिया आदेश…
Published

और पढ़ें