काठमांडू। नेपाल (Nepal) के सिंधुली जिले (Sindhuli District) में रविवार को एक बस के पहाड़ी से टकरा जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। 34 यात्रियों को लेकर बस ओखलधुंगा (Okhaldhunga) से काठमांडू (Kathmandu) जा रही थी जब ये हादसा हुआ।
ये भी पढ़ें- http://मप्र में कांग्रेस के पास एकजुटता दिखाने का मौका
द काठमांडू पोस्ट (The Kathmandu Post) ने पुलिस उपाधीक्षक चिरंजीवी दहल (Chiranjeevi Dahal) के हवाले से बताया कि यह घटना तब हुई जब बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस पहाड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। (आईएएनएस)
Tags :bus accident Nepal