मोहाली। पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आज कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का देश भर में विरोध हो रहा है।
उन्होंने यहां खरड विधानसभा क्षेत्र के कांसल गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास की राजनीति पर विश्वास करती है, जिसके लिए आपसी भाईचारा व शांति अहम भूमिका निभाते हैं।
तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि लोकसभा हलके के विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी।