ताजा पोस्ट

सीबीआई रिश्वत मामला: कोर्ट जांच से नाखुश

ByNI Desk,
Share
सीबीआई रिश्वत मामला: कोर्ट जांच से नाखुश
नई दिल्ली। सीबीआई बनाम सीबीआई कथित भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली की एक अदालत ने आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच पर नाखुशी जाहिर की है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा, मामले में बड़ी भूमिका वाले अभियुक्त खुले क्यों घूम रहे हैं, जब सीबीआई ने अपने ही पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने कहा, सोमेश्वर के खिलाफ काफी सबूत हैं, लेकिन आपने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है। आपने सबसे कमजोर व्यक्ति मनोज प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई के आरोप पत्र के कॉलम 12 में सीबीआई के पूर्व निदेशक राजीव अस्थाना और एक अन्य अधिकारी देवेंद्र कुमार का नाम दर्ज किया है, 'जिनके खिलाफ पर्याप्त सबूत भी नहीं हैं।
Published

और पढ़ें