nayaindia Manish Sisodia CBI आरोपपत्र में सिसोदिया का नाम
ताजा पोस्ट

आरोपपत्र में सिसोदिया का नाम

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम सीबीआई ने अपने आरोपपत्र में शामिल किया है। पहली बार सिसोदिया का नाम सीबीआई के आरोपपत्र में आया है। सिसोदिया को पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में ईडी ने भी उनको गिरफ्तार कर लिया। वे इन दोनों केंद्रीय एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं।

सीबीआई ने शराब नीति मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को पूरक आरोपपत्र दाखिल किया। आरोपपत्र में पहली बार मनीष सिसोदिया का नाम आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है। सिसोदिया के अलावा सीबीआई के आरोपपत्र में बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडेय, अमनदीप ढल और भारत राष्ट्र समिति की नेता और तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के कविता का नाम भी है। फिलहाल सिसोदिया एक मई तक न्यायिक हिरासत में हैं।

शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। बाद में मार्च में ईडी ने भी उनको गिरफ्तार किया। सीबीआई ने पांच महीने पहले शराब नीति केस में सात आरोपियों के खिलाफ 10 हजार पन्नों का आरोपपत्र राऊज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल किया था। इसमें सिसोदिया का नाम नहीं था। सीबीआई के पहले आरोपपत्र में दो गिरफ्तार कारोबारियों, एक न्यूज चैनल के प्रमुख, हैदराबाद के एक शराब कारोबारी, दिल्ली के एक शराब वितरक और आबकारी विभाग के दो अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें