Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मनीष सिसोदिया के दफ्तर पहुंची सीबीआई की टीम

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम ने शनिवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy Matters) में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के कार्यालय का दौरा किया। इस पर सिसोदिया ने दावा किया कि सीबीआई ने उनके कार्यालय पर छापा (Raid) मारा। वहीं केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस दावे को खारिज किया। सीबीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यह केवल आबकारी नीति मामले से जुड़ा एक तलाशी अभियान (Search Operation) था। 

सिसोदिया ने हिंदी में ट्वीट किया, आज फिर से सीबीआई मेरे कार्यालय पहुंची है। उनका स्वागत है। इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, द़फ्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली। मेरे खिलाफ न कुछ मिला है, न मिलेगा, क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है। ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है। पिछले साल नवंबर में, सीबीआई ने कथित शराब नीति घोटाले के संबंध में चार्जशीट दायर की थी, लेकिन इसमें सिसोदिया का नाम नहीं था, हालांकि इस मामले में पहले दर्ज की गई एफआईआर में उनका नाम था। (आईएएनएस)

Exit mobile version