Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सीबीआई ने सिसोदिया को भेजा नया समन

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की नई शराब नीति में हुए कथित घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नया समन जारी किया है। सीबीआई ने उनको 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने सिसोदिया को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उन्‍होंने पेश होने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था। सीबीआई ने सिसोदिया को एक हफ्ते का समय देते हुए 26 फरवरी को बुलाया है।

गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री सिसोदिया को दिल्‍ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए रविवार को बुलाया गया था लेकिन उन्‍होंने दिल्ली के बजट का हवाला देकर सीबीआई से फरवरी के अंत तक पेश नहीं होने की मोहलत मांगी थी। सिसोदिया, दिल्‍ली के वित्त मंत्री की भी जिम्‍मेदारी संभाल रहे हैं। तभी सीबीआई का समन मिलने के बाद उन्होंने रविवार को कहा था- अभी दिन रात मैं दिल्ली का बजट बनाने के काम में लगा हूं। दिल्ली के बजट के काम में देरी नहीं हो, इसलिए एक एक दिन अहम है। मैं सवालों से नहीं भाग रहा, सिर्फ यह कह रहा हूं कि बजट का काम डिरेल हो जाएगा। इसलिए मैंने सीबीआई से निवेदन किया है। फरवरी अंत तक का मैंने समय मांगा है।

सिसोदिया के यहां पिछले साल अगस्त में सीबीआई ने छापा मारा था और उनसे पूछताछ भी की थी। गौरतलब है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित कई अधिकारियों और कारोबारियों पर राष्ट्रीय राजधानी में नई शराब बिक्री नीति के जरिए भ्रष्टाचार करने के आरोप हैं। हालांकि यह शराब नीति वापस हो चुकी है। उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले साल सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। उसके बाद, दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति को रद्द कर दिया था।

Exit mobile version