राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

केजरीवाल को सीबीआई समन

नई दिल्ली। शराब घोटाले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। आम आदमी पार्टी ने इसका विरोध किया है और इसे केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश बताया है। गौरतलब है कि शराब नीति घोटाले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया को फरवरी में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और बाद में उनको प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने भी गिरफ्तार कर लिया। अभी तक उनकी जमानत नहीं हो पाई है।

बहरहाल, अब सीबीआई ने मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई की ओर से केजरीवाल को रविवार यानी 16 अप्रैल को एजेंसी के सामने पेश होने का समन भेजा गया है। उनको 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय आने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि शराब नीति घोटाले में सीबीआई या ईडी की ओर से दर्ज किए गए किसी भी केस में अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं है। इसके बावजूद माना जा रहा है कि सीबीआई के बाद ईडी भी उनसे पूछताछ करेगी।

केजरीवाल को सीबीआई का समन मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला किया। उन्होंने शाम में एक प्रेस कांफ्रेंस की और केंद्र को निशाना बनाया। उससे पहले उन्होंने एक ट्विट किया, जिसमें सीबीआई के समन को अत्याचार बताया। नोटिस मिलने के बाद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा- केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की साजिश कर रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। केजरीवाल ने 13 दिन अनशन रख कर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।

संजय सिंह ने केंद्र सरकार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाना बनाया। उन्होंने अदानी समूह पर आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा- प्रधानमंत्री जी, आपने अपने दोस्त के साथ मिलकर लाखों करोड़ रुपए का जो घोटाला किया है वह देश को बताना जरूरी है। अरविंद केजरीवाल के दिल्ली विधानसभा में बयान के बाद नोटिस देकर उन्हें धमकाने का प्रयास किया गया है। इससे केजरीवाल या उनका एक भी नेता न झुकने वाले हैं न ही डरने वाले हैं। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है। साथ ही भाजपा ने यह भी कहा कि केजरीवाल शराब नीति के घोटाले में शामिल हैं।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें