ताजा पोस्ट

बीबीएमबी को सीबीआईपी पुरस्कार

ByNI Desk,
Share
बीबीएमबी को सीबीआईपी पुरस्कार
चंडीगढ़। देश की प्रतिष्ठित बहुउद्देशीय परियोजना भाखड़ा बांध के उत्कृष्ट रखरखाव तथा प्रचालन और राष्ट्र के लिए इसकी सेवा के मद्देनजर केन्द्रीय सिंचाई एवं विद्युत बोर्ड (सीबीआईपी) ने बीबीएमबी की सर्वोत्तम अनुरक्षित पनबिजली विद्युत घर के रूप में इसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया। बीबीएमबी को पन-बिजली विद्युत घरों के सर्वश्रेष्‍ठ अनुरक्षण ,कुशल संचालन और रखरखाव के लिए नवीनतम तकनीकों और नवीन संसाधनों के उपयोग और राष्‍ट्र के लिए उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया । दोनों पुरस्‍कार बीबीएमबी के अध्यक्ष डी.के. शर्मा को दिल्ली में आयोजित पुरस्‍कार वितरण समारोह में जल शक्ति राज्‍य मंत्री रतनलाल कटारिया की ओर से प्रदान किए गए। यह परियोजना 22 अक्तूबर, 1963 को राष्ट्र को समर्पित की गई थी । यह बांध 56 वर्षों से अधिक अवधि से इसके भागीदार राज्यों को उनकी सिंचाई, विद्युत तथा पानी की जरूरतों को पूरा करने हेतु लगातार लगभग 16,000 मिलियन क्यूबेक मीटर पानी तथा 6500 मिलियन यूनिट ऊर्जा की सालाना आपूर्ति कर रहा है। भाखड़ा बांध के बाएं एवं दाएं किनारे के दो विद्युत घर उत्तरी ग्रिड में 1379 मैगावाट विद्युत का योगदान देते हैं और ग्रिड में खराबी आने की स्थिति में ब्लैक र्स्टाट पावर की आपूर्ति में भी अहम भूमिका निभाता है। बीबीएमबी ने कर्मचारियों, तकनीशयनों तथा इंजीनियरों की समर्पित टीम को उनके अथक प्रयास के लिए आभार व्‍यक्‍त किया और उन्‍हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
Published

और पढ़ें