समाचार मुख्य

CBSE 12th Result 2021 : 12वीं के 99.37 छात्र पास हुए

ByNI Desk,
Share
CBSE 12th Result 2021 : 12वीं के 99.37 छात्र पास हुए
CBSE 12th Result 2021 नई दिल्ली। कोरोना वायरस की महामारी की वजह से इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने बिना परीक्षा कराए नतीजों का ऐलान किया है। इन नतीजों में पहली बार 99 फीसदी से ज्यादा छात्र पास हुए हैं और डेढ़ लाख से ज्यादा छात्रों को 90 से 95 फीसदी अंक आए हैं। सीबीसीएसई की ओर से शुक्रवार को जारी नतीजों में 99.37 फीसदी छात्र पास हो गए हैं। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा रहा। लड़कों के मुकाबले 0.54 फीसदी लड़कियां ज्यादा पास हुईं। सीबीएसई ने शुक्रवार को दोपहर बाद अपनी वेबसाइट पर नतीजे जारी किए। इस साल परीक्षा में कुल 99.37 फीसदी छात्र पास हुए। यह अब तक का सर्वाधिक पास प्रतिशक है। सिर्फ 6,149 छात्रों को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 99.67 है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 99.13 रहा। 12वीं के नतीजों में लगातार छठे साल लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है। वहीं, ट्रांसजेंडर छात्रों का रिजल्ट सौ फीसदी फीसदी रहा। Read also जासूसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई! पिछले साल नतीजे 13 जुलाई को जारी किए गए थे, लेकिन इस साल कोरोना के कारण नतीजों में 17 दिन की देरी हुई। इस साल बोर्ड ने कोरोना की वजह से 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी, जिसके बाद मार्किंग स्कीम तय करने और फिर उसके आधार पर नतीजे तैयार करने में हुई देरी के चलते नतीजों में देरी हुई। परीक्षा रद्द होने के कारण से मेरिट लिस्ट और टॉपर्स की लिस्ट भी जारी नहीं की जा रही है। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द होने के कारण असेसमेंट स्कीम के आधार पर जारी करने का फैसला किया था। बोर्ड परीक्षाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि वह 10वीं और 12वीं के नतीजे 31 जुलाई तक जारी करें। जिसके बाद सीबीएसई ने के बनाए पैनल ने 12वीं के छात्रों के मूल्यांकन के लिए 30:30:40 का फॉर्मूला तय किया है। इसके तहत 10वीं-11वीं के फाइनल नतीजों को 30 फीसदी वेटेज दिया जाएगा और 12वीं की प्री  बोर्ड परीक्षा को 40 फीसदी वेटेज दिया जाएगा।
Published

और पढ़ें