ताजा पोस्ट

केंद्र ने जीनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने को कहा

ByNI Desk,
Share
केंद्र ने जीनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने को कहा
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच केंद्र सरकार ने टेस्टिंग बढ़ाने के साथ साथ जीनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने का भी निर्देश दिया है। गौरतलब है कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के केसेज में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही और साथ ही वहां ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट्स बीए-4 और बीए-5 के चार नए केस मिले हैं। पहले भी वहां नए सब वैरिएंट्स के अनेक केस मिल चुके हैं। तभी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जीनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने को कहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि अभी महामारी खत्म नहीं हुई है और सतर्क रहने व कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते रहना जरूरी है। मांडविया राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से निगरानी बढ़ाने और नए वैरिएंट का पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग पर ध्यान देने की अपील भी की। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मांडविया ने 'हर घर दस्तक 2.0' अभियान के तहत टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा के लिए राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई बैठक में करोना से सतर्क रहने को कहा और साथ ही जीनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने को भी कहा। गौरतलब है कि देश में एक्टिव केसेज की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गई है और लगातार तीन दिन से रोज आठ हजार से ज्यादा नए केस मिल रहे हैं। राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर तीन फीसदी से ज्यादा हो गई है। बहरहाल, कुछ राज्यों और जिलों में संक्रमण दर में बढ़ोतरी और टेस्टिंग में कमी का जिक्र करते हुए मांडविया ने कहा कि समय से और अधिक संख्या में जांच करने से संक्रमितों की जल्द पहचान हो सकेगी। इससे देश में संक्रमण के प्रसार की गति को भी नियंत्रित रखने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जांच, पहचान, उपचार, टीकाकरण और कोविन के इस्तेमाल की एक पांच सूत्री रणनीति बनाई है। मांडविया ने इस रणनीति को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों पर निगरानी संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने को भी कहा।
Published

और पढ़ें