ताजा पोस्ट

कोरोना पर केंद्र ने दिए निर्देश

ByNI Desk,
Share
कोरोना पर केंद्र ने दिए निर्देश
नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना वायरस के केसेज को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिए हैं। राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं। दिल्ली में एक नया और ज्यादा संक्रामक वैरिएंट मिलने की भी खबर है। इसके बाद केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वे भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम करने से बचें। हालांकि केंद्र सरकार खुद ही आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर कई बड़े कार्यक्रम आयोजित कर रही है। बहरहाल, केंद्र सरकार ने राज्यों से अपील करने के साथ साथ देश लोगों से भी अपील की है कि वे मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और नियमित तौर पर हाथों को सैनिटाइज करते रहें ताकि संक्रमण से बचा जा सके। दिल्ली सहित कई राज्यों ने पहले से ही कोरोना से निपटने के लिए कुछ पाबंदियों को दोबारा से लागू करना शुरू कर दिया है। इसी सप्ताह दिल्ली सरकार की ओर से ऐलान किया गया कि अब मास्क पहनना फिर से अनिवार्य होगा और ऐसा न करने पर पांच सौ रुपए का जुर्माना देना होगा। हालांकि इस नियम से कार में सफर करने वालों को छूट दी गई है। इस बीच शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना के 16,561 नए केस दर्ज किए गए और फिलहाल देश में संक्रमण की दर 5.44 फीसदी हो गया है। संक्रमण की पांच फीसदी से ज्यादा दर को चिंताजनक माना जाता है। जिन राज्यों में कोरोना के केस ज्यादा मिल रहे हैं, उनमें दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल हैं। खासतौर पर दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में कोरोना के केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है। शुक्रवार की सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 2,726 नए केस मिले थे। यह आंकड़ा बीते सात महीनों में सबसे ज्यादा था। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी में छह लोगों की मौत भी हुई है। तभी कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि कुछ जगहों पर कोरोना केसेज में तेजी देखी गई है। ऐसे में राज्य यह सुनिश्चित करें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में ज्यादा भीड़ की मौजूदगी न रहे। इसके अलावा हर कोई कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी करे ताकि संक्रमण से बचाव हो सके।
Tags :
Published

और पढ़ें