ताजा पोस्ट

कोरोना पर केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी

ByNI Desk,
Share
कोरोना पर केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी
नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्‍ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखी है। केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखी चिट्ठी में संबंधित अधिकारियों को महामारी के प्रभावी प्रबंधन के लिए जरूरी निर्देश जारी करने के लिए कहा है। अजय भल्ला ने चिट्ठी में अधिकारियों से कहा है कि वे कोविड-19 को लेकर सभी आवश्‍यक सावधानियों का पालन करें। इस बीच डीसीजीआई ने कोवीशील्ड और कोवैक्सीन को कुछ शर्तों के साथ खुले बाजार में बिक्री की अनुमति दे दी है। letter to states Corona बहरहाल, केंद्रीय गृह सचिव की ओर से राज्‍यों को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राहत की बात है कि अधिकांश मामलों में तेजी से रिकवरी हो रही है और बहुत कम संक्रमितों को अस्‍पतालों में भर्ती कराने की जरूरत महसूस हो रही है। उन्होंने लिखा है कि देश के 34 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 407 जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्‍यादा है। यह बेहद चिंता की बात है। ऐसे में स्‍थानीय प्रशासन की ओर से सावधानी और निगरानी किए जाने की सख्‍त जरूरत है। Read also ‘महाराजा’ का मालिक अब टाटा समूह केंद्र सरकार ने गुरुवार को यह भी कहा कि कुछ जगहों पर कोविड संक्रमण के मामले कम नहीं होने के संकेत मिले हैं, जिस पर ध्‍यान देने की जरूरत है। गौरतलब है कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्थान में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं। इससे पहले अपनी साप्‍ताहिक प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के कुल एक्टिव केसेज में से 77 फीसदी केस 10 राज्यों में ही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 के कुछ मामलों में ऑक्सीजन युक्त और आईसीयू बेड्स की जरूरत हुई। इसलिए बेहद सावधानी बरते जाने की जरूरत है।
Tags :
Published

और पढ़ें